Mexico: हाल ही में भूंकप के तेज झटकों से दहलने वाले मेक्सिको में 295 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। भूकंप के बाद तेजी से पूरे मेक्सिको में राहत और बचाव कार्य चले। इस दौरान प्राकृतिक आपदा में फ्रीडा नाम की एक गोल्डन लैब्राडोर मलबे में दबे कई लोगों के मसीहा बनकर आई।
फ्रीडा की दीवानगी इस कदर है कि मेक्सिको में एक आदमी ने फ्रीडा के नाम का टैटू भी अपने हाथ पर गुदवा लिया है। इसके साथ ही यहां ”वी कैन बी हिरो” के स्लोगन वाली टीशर्ट्स भी काफी बिक रही हैं।
ये भी पढ़े: ‘पत्थर पूजना बेवकूफी’ बोलकर लड़की ने कबूला था इस्लाम, अब फिर से बनीं हिन्दू
दरअसल, फ्रीडा मेक्सिको के बचाव दल की सदस्य है जो भूकंप में गिरी 39 इमारतों के मलबे से लोगों को बचाने में लगा हुआ है। फ्रीडा को सबसे पहले एक स्कूल ले जाया गया था जहां 19 बच्चों और 6 वयस्कों की मौत हो गई थी। फ्रीडा के साथ रह रहे अफसर ने बताया कि वह मलबे में फंसे जिंदा लोगों का पता लगाने में माहिर है। अपने पूरे करियर में फ्रीडा ने 12 लोगों की जानें बचाई हैं। वहीं बचाव दल के ही एक सैनिक ने बताया कि वह लोगों के बीच खुशी और उम्मीद की किरण जगाती है। लोग सड़क पर उसे सल्यूट तक करते हैं। फ्रीडा के साथ मिशन पर होना उनके लिए गर्व की बात है।