भारतीय कार निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी अपनी नई कार बलेनो आरएस 1.0 अल्फा को 3 मार्च 2017 में लॉन्च करने वाली थी लेकिन इसके फीचर पहले ही लिक हो गए है। इस कार के फीचर के बारे में यहा जानकारी मौजूद है। आइए आपको इस कार के फीचर्स बारे में बताते है जिसे आप जानना चाहते हैं।
लांच होने वाले है Xiaomi के यह स्मार्टफोन, तस्वीरे हुई लीक
स्पोर्टी अंदाज मे लांच होने वाली बलेनो आरएस का फ्रंट व रियर बंपर नए है, इसमें दिया गया जाली दार ग्रिल और काले रंग में रंगे एलॉय व्हील इसे एक अलग लुक देता हैं। अगर ध्यान हो तो आपको बता दे कि यह वही कार है जिसे कंपनी ने पिछले वर्ष ऑटो एक्सपो में पेश किया था।
लेनोवो के इस 13एमपी कैमरे वाले फोन पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट
मारुती की इस कार में 1 लीटर का तीन सिलेंडर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल इंजिन लगाया गया है। ये इंजन 102 एचपी की शक्ति व 150 एनएम का टॉर्क देता है। इस कार को 5स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ पेश किया जाएगा और साथ ही इसमें कोई भी ऑटोमेटिक विकल्प नहीं दिया गया है। उम्मीद हैं मारूति इसकी कीमत 5.5 लाख से 6.5 लाख रुपये के बीच रखेगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal