छिंदवाड़ा। एक शादीशुदा महिला को इलाके में ही रहने वाले युवक ने शादी के लिए प्रपोज कर दिया। महिला ने इंकार किया तो गुस्से में युवक ने उसे जिंदा जला दिया। महिला बुरी तरह झुलस गई है। उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां से उसे जिला अस्पताल रैफर किया गया।
जुन्नारदेव थाना प्रभारी भूपेन्द्र गुलबाके ने बताया कि पाला चौरई निवासी सकुन पति गणेश धुर्वे (45) के परिजन ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाला सलीम आए दिन सकुन को परेशान करता था। मंगलवार की सुबह सलीम ने सकुन को निकाह के लिए कहा। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ।
जब सकुन ने उसकी बात नहीं मानी तो सलीम ने उसके शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने इस मामले में जांच के उपरांत आरोपी सलीम के खिलाफ धारा 307 सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध कायम किया और जांच शुरू कर दी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal