बॉलीवुड के एक्शन किंग सनी देओल जल्द ही अपनी नई फिल्म भैयाजी सुपरहिट को लेकर आने वाले हैं।
एक बार फिर सनी अपने दर्शकों के सामने अपनी दमदार एक्शन फिल्म को लेकर आने वाले हैं। लेकिन उनकी ये फिल्म है कुछ खास इस फिल्म में वो डांस करते हुए दिखेंगे लेकिन एक दो गानों पर नहीं बल्कि पांच गानों पर ठुमके लगाते हुए वो नजर आएंगे। इन सारे गानों को अहमद खान कोरियोग्राफ करेंगे।
एक्शन के साथ ही सनी इस फिल्म में अपने दर्शकों को गुदगुदाएँगे। फिल्म को डायरेक्ट नीरज पाठक ने किया है। इस फिल्म में सनी उत्तर प्रदेश के डॉन बने हैं और इस कारण भैयाजी को गमछा और मूँछों के साथ देखा जाएगा।
फिल्म काफी लम्बे समय से रुकी पड़ी थी लेकिन अब जाकर साल 2017 में फिल्म रिलीज होगी। फिल्म में सनी के साथ अमिषा पटेल और प्रीति जिंटा भी होंगी। फिल्म में अमीषा पटेल एक अभिनेत्री का किरदार अदा निभा रही हैं वहीं प्रीति जिंटा सनी देओल की यानि भैयाजी की पत्नी बनी हैं। ये भी पढ़ें: चैट शो के दौरान कंगना रनौत ने बताया अपनी शादी की डेट
बता दें ये दोनों अभिनेत्रियां काफी लम्बे समय बाद रुपहले पर्दे पर एंट्री करने वाली हैं। प्रीति जिंटा ने अभी हाल ही में शादी की है। वहीं अमिषा अब भी शादी नहीं की है। वहीं सनी जल्द ही अपने बेटे को फिल्मों में लांच करने वाले हैं। जिसके लिए वो जोर शोर से न्यू कमर एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal