जयपुरः राजस्थान के माडलगढ़ ‘भीलवाडा’ से भारतीय जनता पार्टी की विधायक कीर्ति कुमारी का आज यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 50 वर्ष की थीं.
भाजपा प्रवक्ता आनंद कुमार ने बताया कि कीर्ति कुमारी का सवाई मान सिंह अस्पताल में उपचार चल रहा था. कल उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां आज तड़के उनका निधन हो गया. कीर्ति कुमारी का अन्तिम संस्कार आज भीलवाड़ा जिले के बिजौलिया में किया जाएगा.
अभी-अभी: साध्वियों से रेप केस में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दस साल की सजा
पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी उनके अन्तिम संस्कार में शामिल होने के लिए उदयपुर से भीलवाड़ा रवाना हो गये हैं.
इधर, अस्पताल सूत्रों ने बताया कि कीर्ति कुमारी स्वाइन फलू से पीड़ित थीं और उन्हें नाजुक हालत में कल रविवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.