-
बॉलीवुड एक्टर राज बब्बर का आज बर्थडे है. आज वो 65 साल के हो गए. राज बब्बर ने 1977 में आई फिल्म ‘किस्सा कुर्सी का’ से बॉलीवुड में कदम रखा था.
साल 1975 में राज ने मशहूर थिएटर आर्टिस्ट और फिल्म निर्देशक नादिरा से शादी कर ली थी.फिल्म ‘भीगी पलकें’ के सेट पर राज की मुलाकात स्मिता पाटिल से हुई. दोनों में प्यार हो गया.हालांकि दोनों के रिश्ते से स्मिता की मां खुश नहीं थी.
राज ने नादिरा को छोड़ स्मिता से शादी कर ली. राज के इस फैसले से पूरी इंडस्ट्री हिल गई थी.
राज ने एक इंटरव्यू में कहा था कि नादिरा के साथ खराब रिश्तों की वजह से मैं स्मिता के साथ प्यार में नहीं पड़ा था. ये बस हो गया. नादिरा समझदार थी. उसने मेरी फीलिंग्स को समझा.
राज और नादिरा के पहले से दो बच्चे आर्य और जूही थी.
स्मिता पाटिल से उन्हें एक बेटा हुआ, जिसका नाम प्रतीक बब्बर है. प्रतीक को जन्म देने के बाद स्मिता पाटिल का निधन हो गया.
स्मिता पाटिल के निधन के बाद राज ने नादिरा से फिर शादी कर ली.
एक इंटरव्यू के दौरान प्रतीक ने कहा था कि मेरे पिता मुझे समय नहीं देते और वह अपनी दूसरी फैमिली के साथ बिजी रहते हैं. उनसे मिलने के लिए मुझे उनके घर जाना पड़ता है. पता नहीं क्यों मेरी मां की डेथ हो गई
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal