नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग ने एक विडियो में दो साल के अपने बच्चे की पिटाई करते हुए देखने पर एक महिला पर एफआईआर दर्ज करवाई है।
![2016](http://www.livehalchal.com/wp-content/uploads/2016/12/2016-300x169.jpg)
वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि शबनम नाम की महिला अपनी बच्ची को पीट रही है, उसके बाज वो उसे जमीन पर फेंक कर उसे पैर से मार रही है। वीडियो के आखिरी में ही परिवार का ही एक अन्य सदस्य आया और उसने बच्चे को गोद में लिय। इसके बाद शबनम चली जाती है। महिला के दो और भी बच्चे हैं। परिजनों ने आरोप लगया कि ऐसा पहली बार नहीं है जब इस 18 माह के बच्चे को उसकी मां ने इस तरह से बेदर्दी से मारा हो। देश की राजधानी दिल्ली में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक मां अपनी डेढ़ साल की बच्ची को बुरी तरह से मार रही है।