एजेंसी/ फेसबुक चीन में ट्रेडमार्क से जुड़ा एक मुकदमा लड़ रहा था. फेसबुक ने इस मामले को जीत लिया है. चीन की कम्पनी पेय उत्पादों के लिए फेसबुक का नाम इस्तेमाल नहीं करना चाहती थी उसने इसके लिए फेसबुक के नाम पर रोक लगा दी थी. पर अब फेसबुक ने इस मामले को जीत लिया है. चीन में फेसबुक ने अपनी बड़ी जीत हासिल की है. यह कहा जा रहा है कि चीन की कम्पनी ने नक़ल करने के लिए नैतिक सिद्धांतों का उल्लंघन किया है.
चुझियांग बेवरेज कम्पनी कई शीतल पेय बेचती है. कम्पनी ने 2011 में ‘फेस बुक’ का ट्रेडमार्क लिया था. इस ट्रेडमार्क से फेसबुक ने आपत्ति जताई थी.
चीन में फेसबुक पर 2009 में प्रतिबंध लगाया था पर फेसबुक के CEO मार्क जुकरबर्ग ने चीनी महिला के साथ विवाह किया है.