बॉलीवुड फिल्म ‘फुकरे रिटर्न’ का पहला गाना ‘ओ मेरी महबूबा’ रिलीज हो गया है. इस डांसिंग गाने में फिल्म के चारों किरदार पुलकित सम्राट, अली फजल, मनजोत सिंह और वरुण शर्मा नाचते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म का ये गाना धर्मेन्द्र और जीनत अमान की फिल्म ‘धर्मवीर’ से लिया गया है.
गाने के बोल हैं ‘ओ मेरी मेहबूबा’. फिल्म इस गाने को रीमिक्स अंदाज में पेश किया गया है. गाने के मुखड़े ‘ओ मेरी महबूबा’ को पुराने गाने से ही लिया गया है. बता दें कि ‘फुकरे रिटर्न्स’ को डायरेक्ट मृगदीप सिंह लांबा ने किया है. ‘फुकरे रिटर्न्स’ 15 दिसंबर को रिलीज हो रही है.