हम आपको कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जानकारी दे रहे हैं, जिनसे आपके सामान्य ज्ञान में तो वृद्धि होगी, साथ ही जो विद्यार्थी IAS, PSC, SSC, NDA, CDS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है, वे भी परीक्षा में सफलता हेतु इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े. उन्हें यह सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर अवश्य सहयोग करेंगे.
राजपूत काल कब से कब तक माना जाता है — छठी सदी से बारहवीं सदी तक
712 ई. में सिंध पर मोहम्मद बिन कासिम के आक्रमण के समय वहाँ का शासक कौन था — दाहिर
सर्वप्रथम जजिया कर लगाने का श्रेय किसे दिया जाता है — मोहम्मद बिन कासिम
‘दिल्लिका’ किसका पुराना नाम है — दिल्ली का
‘पृथ्वीराजरासों’ की रचना किसने की — चंद्रबरदई ने
प्रसिद्ध दिलवाड़ा जैन मंदिर कहाँ स्थित है — माउंट आबू
खजुराहो में स्थित मंदिरों का निर्माण किसने कराया — चंदेल शासकों ने
विजय स्तंभ कहाँ स्थित है — चित्तौड़गढ़
महमूद गजनवी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किये — 17 बार
महमूद गजनवी का प्रसिद्ध आक्रमण कौन-सा था — सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण
महमूद गजनवी ने गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर को कब लूटा — 1025 ई.
सोमनाथ मंदिर पर महमूद गजनवी के आक्रमण के समय गुजरात का शासक कौन था — भीमदेव.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal