भले ही आज मार्केट में कई मोबाइल कंपनियां वाटरप्रूफ हैंडसेट लेकर आ रही हैं, लेकिन जब भी मोबाइल पानी में गिरता है तो जान-सी निकल जाती है। मोबाइल को जल्दी से पानी से निकाल कर सबसे पहले बैटरी निकालते हैं और उसे सुखाने के लिए घरेलू नुस्खे अपनाते हैं। कई बार लोग महिलाओं के बाल सुखाने वाले हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कर गर्म हवा से सुखाने लगते हैं। कई बार लोग सीधा उसे लेकर सर्विस सेंटर पहुंच जाते हैं। कई बार लोगों के नुस्खे काम कर जाते हैं तो कई बार असफल भी होते हैं।
लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे जुगाड़ के बारे में बता रहे हैं, जो आपके मोबाइल के पानी को सुखा कर ठीक करने का काम करेगा। हालांकि, यह जुगाड़ मोबाइल निर्माता कंपनी Gazelle द्वारा सुझाया गया है।
मोबाइल कंपनी Gazelle ने मोबाइल को सुखाने को लेकर एक नया तरीका बताया है, जिसके मुताबिक मोबाइल को सुखाने के लिए सबसे पहले अपने फोन को हवा में सुखाएं। उसके बाद रातभर के लिए उसे बिल्ली के बिस्तर के बीच रख दें।