विभाग के सूत्रों ने बताया, ‘5 जनवरी तक कुल 4,807.45 करोड़ रुपये की अघोषित आय का विभाग ने पता लगाया या लोगों ने खुद इसकी जानकारी दी।
केंद्र सरकार को लगा था कि 500 और 1,000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने के बाद 3 लाख करोड़ रुपये का काला धन सिस्टम से बाहर चला जाएगा, लेकिन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट 5 जनवरी तक इस आंकड़े का महज 1.6% की ब्लैक मनी का ही पता लगा पाया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि टैक्स अधिकारियों ने नोटबंदी के बाद इनकम टैक्स ऐक्ट के प्रावधानों के तहत कुल 1,138 तलाशी, सर्वे और पूछताछ अभियान चलाए, वहीं टैक्स चोरी तथा हवाला जैसे कारोबार के आरोपों में विभिन्न लोगों और संस्थाओं को 5,184 नोटिस जारी किए गए। उन्होंने कहा कि इसी अवधि में विभाग ने 609.39 करोड़ रुपये कीमत के कैश और जूलरी जब्त किए। इनमें 112.8 करोड़ रुपये के नए नोट शामिल हैं जो ज्यादातर 2,000 रुपये के नोट हैं जबकि जूलरी की कीमत 97.8 करोड़ रुपये आंकी गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal