‘सिर जो तेरा चकराए, या दिल डूबा जाए…’ ये लाइनें सुनते ही जेहन में हिंदी सिनेमा का एक जाना-माना चेहरा सामने आता है। दर्शकों को दशकों तक जॉनी वॉकर ने हंसाया है। अब उनके बेटे नासिर खान पिता की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। यह बात अलग है कि आज भी ज्यादातर लोग नहीं जानते कि फिल्म और टीवी ऐक्टर नासिर, जॉनी वॉकर के बेटे हैं। खास बात यह है कि नासिर ने कॉमिडी नहीं, बल्कि ज्यादातर नकारात्मक किरदारों को चुना है। इन दिनों वे सीरियल अम्मा में नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों लखनऊ आए नासिर ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातों को हमसे शेयर किया।
प्रेशर किस बात का; जॉनी वॉकर
मुझे यह अच्छी तरह से पता है कि अगर मैं आज ऐक्टर नहीं होता तो एक ऐक्टर बनने की जद्दोजहद कर रहा होता। ऐक्टिंग मेरे खून में है और बचपन से मैंने वही माहौल देखा है। यही वजह है कि ऐक्टर बनने के सिवा मैंने कभी कुछ और सोचा ही नहीं। ऐक्टिंग की पहली सीढ़ी हुआ करती थी मॉडलिंग और मैंने भी वहीं से शुरुआत की। कई बार स्टार किड्स पर प्रेशर होता है कि कहीं उनके फील्ड में आने के बाद मां-बाप का नाम खराब न हो जाए। मुझ पर कोई प्रेशर नहीं था, क्योंकि लोग जानते ही नहीं थे कि मैं जॉनी वॉकर का बेटा हूं। लोग तो बस मुझे नासिर के तौर पर काम दे रहे थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
