
चेन्नई। तमिलनाडु के तिरूवनमलाई में सिनेमा हॉल में हॉरर फिल्म देख रहे एक शख्स की थिएटर में ही मौत हो गई। मृतक आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले का रहने वाला जी राममोहन (68) है।
फिल्म देखते वक्त एक शख्स की मौत
वह तिरूवनमलाई में साथी एच प्रसाद के साथ व्यवसाय के सिलसिल में रुका हुआ था। वह गुरुवार को बालसुब्रमण्यार थिएटर में हॉरर मूवी कंज्योरिंग-2 देखने गया था।
मूवी देखने के दौरान उसने सीने में दर्द की शिकायत की। इसके बाद तत्काल एम्बुलेंस भी बुलाई गई लेकिन जब तक एम्बुलेंस अस्पताल पहुंचती, वो दम तोड़ चुका था। साथी उसकी लाश को लेकर कडप्पा रवाना हो गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal