बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे तेज प्रताप यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला किया है। नवभारत टाइम्स.कॉम से बातचीत के दौरान तेज प्रताप यादव ने जोर देकर कहा कि घोटालेबाज चाचा…घोटाले बाज चाचा। तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार में इस बार बदलाव होने जा रहा है। जनता मन बना चुकी है। आइए तेज प्रताप यादव से नवभारत टाइम्स.कॉम के संवाददाता मुनेश्वर कुमार की हुई बातचीत को जानते हैं।
सवाल: इस बार आपका सियासी सुदर्शन चक्र किसके ऊपर चलेगा?
तेज प्रताप यादव: सुदर्शन चक्र द्वापर युग में चला था। यहां कलम और किताब से लड़ाई होती है। जिस तरह से बेरोजगार लोग हैं, उसको कैसे दूर किया जाए, जो कि 15 साल में हुआ नहीं। जनता पूरे तरीके से जागरुक हो गई और मन बना चुकी है कि इसे बदलना है। तो बदलाव करना है।

सवाल: आपने महुआ सीट से बदलकर हसनपुर क्यों आ गए?
तेज प्रताप यादव: महुआ सीट जाकर पता कीजिए, वहां कितना काम किए हैं। यहां शुरू से ही काम नहीं हुआ था इसलिए काम करने आए हैं और बेरोजगारी मिटाने आए हैं।
सवाल: विधानसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव की कितनी कमी खल रही है?
तेजप्रताप यादव: लालू जी कहीं कोई कमी नहीं है, सब लालूमय है।
सवाल: 10 लाख नौकरी के वादे पर आपके चाचा (नीतीश कुमार) कह रहे हैं कि आप लोगों को ज्ञान नहीं है?
तेज प्रताप यादव: चाचा से पूछिए बिहार में हत्याएं क्यों हो रही है। चाचा से ये भी पूछिए कि उनके राज में जो 60-70 घोटाले हुए हैं, उसका क्या हुआ। घोटालेबाज नीतीश चाचा…।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal