छत्तीसगढ़ में आइईडी विस्फोट में आइटीबीपी के तीन जवान घायल

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी होते ही मंगलवार को नक्सलियों ने भी सक्रियता दिखाई। राजनांदगांव जिले के मोहला ब्लॉक के राजाडेरा-रामगढ़ जंगल पहाड़ी पर नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट में सर्चिग पर निकले आइटीबीपी के तीन जवान घायल हो गए। उन्हें रायपुर रेफर किया गया है।

चार संदेहियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं, धमतरी जिले के मटियाबाहरा के जंगल में मुठभेड़ में 15 मिनट की गोलीबारी के बाद नक्सलियों को भागना पड़ा।

विधानसभा चुनाव को देखते हुए तीन राज्यों की पुलिस सरहदी क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाकर सर्चिग कर रही है। मंगलवार को पानाबरस कैंप से आइटीबीपी 44वीं वाहिनी व पुलिस के 50 जवानों की टीम सर्चिग पर निकली थी।

की एक तुकड़ी जैसे ही रामगढ़-राजाडेरा जंगल की पहाड़ी की ओर बढ़ी, नक्सलियों ने आइईडी ब्लास्ट कर दिया। इसमें तीन जवान हेड कांस्टेबल गोयल प्रकाश, आरक्षक सचिन कुमार व तड़वी तीर सिंह घायल हो गए। तीनों को पहले मोहला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद सर्चिग में चार संदेहियों को हिरासत में लिया गया है। राजनांदगांव एएसपी नक्सल ऑपरेशन वाईपी सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों जवानों की हालत खतरे से बाहर है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com