
बीजिंग: चीनी वायु सेना के युद्धक विमान पश्चिमी प्रशांत अभ्यास के तहत बाशी खाड़ी और मियाको जलडमरूमध्य के आसमान पर उड़ान भरते हुए नजर आए। वायु सेना के प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी।
ये दोनों ही विदेशी समुद्री क्षेत्र हैं। मीडिया के सवाल पर जवाब देते हुए प्रवक्ता शेन जिंके ने कहा कि विदेशी क्षेत्र में संचालित हुई इस उड़ान में कई प्रकार के लड़ाकू विमानों ने हिस्सा लेकर निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया।

उन्होंने कहा, समुद्र के करीब सभी देशों के लिए यह दैनिक समुद्री अभ्यास एक सामान्य बात है। यह अंतरराष्ट्रीय कानून और अभ्यास समझौते के तहत है। इसका उद्देश्य किसी भी विशिष्ट देश या क्षेत्र को लक्षित करना नहीं है। यह पूरी तरह से वैध, उचित और जायज है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal