नई दिल्ली -अन्य एयरलाइंस कम्पनियों की तरह घरेलू एयरलाइंस कंपनी गो एयर ने भी सस्ते हवाई सफर की पेशकश की है.यदि आप हवाई सफर के इच्छुक हैं तो कंपनी के इस खास ऑफर के तहत 736 रुपए (सभी टैक्स सहित) की शुरुआती कीमत पर हवाई टिकट खरीद सकते हैं.यह ऑफर गो एयर के सभी मार्गों के लिए हैं.बता दें कि इससे पहले स्पाइस जेट और इंडिगो भी सस्ते हवाई सफर का ऑफर दे चुकी है.
गो एयर की वेब साईट से मिली जानकारी के अनुसार आप 21 नवंबर से 24 नवंबर के बीच टिकट बुक करा सकते हैं अर्थात आज टिकट बुकिंग का आखिरी दिन है.इस ऑफर के तहत बुक कराए गए टिकटों पर आप 9 जनवरी से 31 मार्च 2017 तक की अवधि में यात्रा कर सकते हैं.
टिकट बुक करने वालों हवाई यात्रियों के लिए एक खुश खबर यह भी है कि कम्पनी द्वारा टिकटों की बुकिंग के लिए पुराने नोटों को भी स्वीकार तो किया जाएगा.लेकिन आप पुराने नोट से बुक की गई टिकट को फिर कैंसिल नहीं करा पाएंगे. कंपनी ने सरकार के नोटबंदी के फैसले को समर्थन देने के लिए पुराने 500 और 1000 रुपए के नोटो से भी बुकिंग करने का फैसला किया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal