लखनऊ: महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली यूपी की खिलाड़ी और यूपी पुलिस में डीएसपी दीप्ति शर्मा ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान दीप्ति पुलिस की खाकी वर्दी में नजर आईं। मुलाकात की तस्वीरें सीएम योगी के X हैंडल पर भी शेयर की गईं। इस खास मौके पर दीप्ति का पूरा परिवार मौजूद था। CM योगी ने दीप्ति को बधाई देते हुए कहा कि यूपी को अपनी बेटी दीप्ति पर गर्व है। बेटियों ने अपनी मेहनत और लगन से वर्ल्ड कप का सपना सच कर दिखाया है। प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को हर संभव प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है। दीप्ति की मां सुशीला देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री के सम्मान से उनकी बेटी का मनोबल और बढ़ गया है। दीप्ति मूल रूप से आगरा की रहने वाली हैं।
डीजीपी ने भी किया सम्मानित, दीप्ति बोलीं— ‘हार के बाद भी हिम्मत नहीं हारी’
सीएम योगी से मिलने से पहले दीप्ति पुलिस मुख्यालय पहुंचीं, जहां डीजीपी राजीव कृष्णा ने भी उनका सम्मान किया। मीडिया से बातचीत में दीप्ति ने बताया कि महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत के पास थी, इसलिए पूरा देश उनसे उम्मीद कर रहा था। उन्होंने कहा कि हम लीग के शुरुआती तीन मैच हार गए थे, लेकिन टीम ने हिम्मत नहीं हारी और वापसी करते हुए लय हासिल की। इसका नतीजा वर्ल्ड कप ट्रॉफी के रूप में मिला।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे मुश्किल मैच था सेमीफाइनल
दीप्ति शर्मा ने माना कि टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल था। उन्होंने कहा कि मैच मुश्किल था, लेकिन हम पूरा विश्वास लेकर मैदान में उतरे थे। और वही हुआ—हमने दमदार जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में भी भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और पहली बार महिला क्रिकेट विश्वकप जीतने में कामयाब रहे।
दीप्ति बनीं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
दीप्ति शर्मा ने बताया कि उन्होंने वर्ल्ड कप से पहले खूब मेहनत की थी, जिसका फल उन्हें मिला। वह बोलीं कि टीम की जीत मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी है। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनना मेरे करियर की खास उपलब्धि है। यह याद मैं हमेशा संभालकर रखूंगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal