नई दिल्ली: बॉलीवुड में अपनी अभिनय का लोहा मनवाने वाले इरफान खान की लाइफ में लगता है सबकुछ ठीक नहीं चल रहा. इरफान ने ट्विटर पर किसी गंभीर बीमारी की चपेट में आने की आशंका जताई है. हालांकि इरफान ने ट्वीट में अपने फैंस से यह भी गुजारिश की है कि पूरी रिपोर्ट आने से पहले वह कुछ भी अंदाजा ना लगाएं और उनके अगले ट्वीट का इंतजार करें.
51 साल के इरफान खाने ने ट्विटर पर लिखा है कि कई बार आप सुबह उठते हैं और आपकी जिंदगी हिल चुकी होती है. पिछले 15 दिनों से मेरी जिंदगी एक सस्पेंस स्टोरी बनी हुई है. मुझे नहीं पता था कि दुर्लभ कहानियों की खोज मुझे गंभीर बीमारी तक पहुंचा देगा. मैंने कभी हार नहीं माना और अपनी पसंद के लिए हमेशा लड़ता रहा हूं और आगे भी ऐसा ही करता रहूंगा.
इरफान खान ने आगे लिखा कि इस मुश्किल घड़ी में मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं. इरफान ने अपने फैन्स से गुजारिश की किसी भी नतीजे तक ना पहुंचे और आगे की कहानी वह खुद अपने फैन्स के साथ शेयर करेंगे. तब तक उन्हें शुभकामनाएं दें.
https://twitter.com/irrfank/status/970608954601590785
बता दें कि कुछ दिन पहले ही 21 फरवरी को इरफान खान के प्रवक्ता ने एक स्टेटमेंट जारी किया था कि इरफान खान को जॉनडिस है. इसके एक दिन बाद ही विशाल भारद्वाज निर्देशित फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली थी, जिसे इरफान की तबियत को ध्यान में रखते हुए रोक दिया गया. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण भी हैं. बीमार होने के कारण ही इरफान अपनी फिल्म ‘ब्लकमेल’ के प्रोमोशन पर भी नजर नहीं आते.