नई दिल्ली उत्तर भारत के कई हिस्सों में घने कोहरे की वजह से हजारों यात्री यात्रा संबंधी परेशानी झेल रहे हैं। 81 रेलगाड़ियां तय समय से देरी से चल रही हैं, जबकि छह रद्द कर दी गई हैं।
उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि इस्लामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस निर्धारित समय से 48 घंटे देरी से चल रही है, जबकि भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 22 घंटे की देरी से चल रही है। भुवनेश्वर-नई दिल्ली वीकली एक्सप्रेस 38 घंटे देर है।अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को दृश्यता घटकर 400 मीटर रह जाने से 10 रेलगाड़ियों के समय में फेरबदल किया गया है। दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा लि. (डायल) के मुताबिक, मंगलवार को कोई भी उड़ान संख्या रद्द नहीं हुई है। हालांकि, कुछ अंतर्राष्ट्रीय उड़ान संख्या देरी से दिल्ली पहुंचीं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal