आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ओके जानू को सेंसर बोर्ड ने यूए सर्टिफिकेट दे दिया है। इस फिल्म में सेंसर बोर्ड ने चार कट लगाए उसके बाद इसे ये सर्टिफिकेट दिया गया। सूत्रों ने बताया कि इस फिल्म में केवल चार कट लगाए गए हैं।
कमाल की बात तो ये है कि सेंसर बोर्ड को फिल्म की थीम लिव-इन-रिलेशन से कोई आपत्ति नहीं है। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर के बीच कई सारे किसिंग सीन है और आश्चार्य की बात तो ये है कि सेंसर बोर्ड को इससे भी कोई आपत्ति नहीं है।
आपको बता दें कि ये फिल्म तमिल फिल्म Oh Kadhal Kanmani का रिमेक है। जब ये फिल्म सेंसर बोर्ड के पास गई थी तो फिल्म की थीम लिव इन रिलेशन को लेकर काफी बवाल हुआ था। एक समय था कि कपल शादी से पहले मिल भी नहीं सकते थे, लेकिन अब वो शादी से पहले एक-दूसरे के साथ समय बिताते हैं और ये जानने की कोशिश करते हैं कि क्या वो वाकई में एक-दूसरे के लिए पर्फेक्ट हैं या नहीं। यही समाज की सच्चाई है। बता दें कि ये फिल्म 13 जनवरी को रिलीज़ हो रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal