महानायक अमिताभ बच्चन ने समय ना होने के बावजूद, सुबह 4 बजे तक अपने गीत की रिकॉर्डिग पूरी की. एक शादी समरोह में भाग लेने के बाद उन्होंने यह गीत रिकॉर्ड किया. अमिताभ ने एक रिकॉर्डिग स्टूडियो से अपनी एक तस्वीर साझा की. इसके साथ उन्होंने लिखा, “कल रात एक शादी के रिसेप्शन में जहां पूरा स्थल वाराणसी घाट की तरह सजा हुआ था – बेहद अद्भुत और खास. वहां जश्न में शामिल होने के बाद सीधे एक गीत की रिकॉर्डिग के लिए निकला जिसे तड़के चार बजे पूरा किया और अब शूट पर.”
फ़िलहाल बिग बी ने इस गीत के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है. वैसे आपको बता दें कि बिग बी जल्द ही फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान, फातिमा सना शेख व कटरीना कैफ शामिल हैं. फिल्म 2018 में रिलीज होनी है.
यशराज फिल्म प्रोडक्शन के तहत फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य कर रहे हैं, जिन्होंने धूम 3 का निर्देशन किया था. फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ 1839 के उपन्यास ‘कंफेशंस ऑफ ए ठग’ पर आधारित है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal