रितिक रोशन पर पिक्चराइज्ड यह गाना तो आपने सुना ही होगा। लेकिन हाल ही में इन लाइंस का कनेक्शन एक्ट्रेस काजोल से जुड़ गया। दरअसल, हुआ यूं कि काजोल एक इवेंट के लिए जा रही थीं लेकिन तभी कुछ हुआ और काजोल फिसल गईं। वह मुंबई के एक मॉल में स्टोर लॉचिंग के लिए पहुंचीं। मॉल के अंदर एलिवेटर की सीढिय़ों से चढऩे के बाद कुछ दूर चलते हुए जैसे ही आगे पहुंची तो उनकी सैंडल की हील डगमगा गईं, जिसकी वजह से वह गिर पड़ीं।
स्टोर लॉन्चिंग के दौरान फिसलीं काजोल। फोटो : साभार मिड-डे
क्या हुआ कुछ समझ नहीं आया
काजोल के आस-पास काफी भीड़ मौजूद थी और उनके साथ बॉडीगार्ड भी चल रहे थे। फिर अचानक काजोल के साथ कुछ ऐसा हुआ कि किसी को कुछ समझ ही नहीं आया। हील की वजह से गिरने पर पास में खड़े बॉडीगार्ड ने उन्हें तुरंत ही उठाया। लेकिन काजोल ने इसे स्पोर्टिंगली लिया और जिस काम के लिए आईं थीं उसके लिए आगे बढ़ गई। उन्होंने इस दौरान कई तस्वीरें भी खिचवाईं। काजोल इन दिनों कुछ अलग-अलग अंदाज में अपने रोल को निभाते हुए दिख रही हैं। इस बार उनकी आवाज हॉलीवुड फिल्म इनक्रेडिबल्स 2 में सुनी जा सकेगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal