हिमाचल में पिछले करीब चार माह से बारिश न होने और ठंड बढ़ने के कारण नदी-नालों का जलस्तर कम होने से बिजली परियोजनाओं में उत्पादन 80 फीसदी तक गिर गया है। आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश समेत पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और चंडीगढ़ में बिजली का संकट गहरा सकता है।रामपुर प्रोजेक्ट में रोजाना 10 मिलियन यूनिट बिजली पैदा होती है जबकि आजकल उत्पादन सिमटकर 2 मिलियन यूनिट रह गई है। गौरतलब है कि हिमाचल के बड़े पावर प्रोजेक्टों से उत्तरी ग्रिड को बिजली दी जाती है जहां से उत्तरी राज्यों को सप्लाई होती है। 126 मेगावाट के लारजी प्रोजेक्ट में गर्मियों में 138 मेगावाट तक बिजली का उत्पादन होता है जो दिसंबर में कम होकर मात्र 25 मेगावाट तक रह गया है।
सूखे के चलते हिमाचल में गेहूं की 70 फीसदी बिजाई लटक गई है। जिन किसानों ने पहले गेहूं बीज दी है बारिश न होने के चलते पीली पड़ गई है। गेहूं की बिजाई की समय निकलता जा रहा है, लेकिन बारिश न होने के कारण किसान बिजाई नहीं कर पा रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक बारिश के कोई आसार नहीं हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal