सरकार की कोशिशों का असर वर्तमान वित्तीय वर्ष में दिखने लगा है। इनकम टैक्स ई-रिटर्न फाइल करने वाले लोगों की संख्या में भारी इजाफा दर्ज किया गया है। मौजूदा वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए ई-रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 5 अगस्त तय की गई थी। इस साल 2 करोड़ 26 लाख लोगों ने ई-रिटर्न फाइल किया है।
वहीं वित्त वर्ष 2015-16 में केवल 70.97 लाख लोगों ने अपना रिटर्न ई-फाइल किया था। सरकार ने रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख बढ़ा कर 5 अगस्त कर दी थी। इनकम टैक्स विभाग ने इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में 14,332 करोड़ रुपए के 54 लाख कर रिफंड जारी किए हैं, जिसमें से 3 हजार करोड़ रुपए मूल्य के 21 लाख रिफंड आकलन वर्ष 2016-17 के हैं।
वित्त मंत्रालय द्वारा एक बयान जारी कर कहा गया कि ई-रिटर्न फाइल करने में 9.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 5 अगस्त तक 75 लाख लोगों ने आईटी रिटर्न को ई-वेरिफाई किया है जबकि पिछले साल सितंबर तक सिर्फ 33 लाख लोगों ने ई-रिटर्न को वेरीफाई किया था।