नई दिल्ली. आईपीएल के एक अहम मुकाबले में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद (SRH Vs RR) से होगी. दोनों टीमों के लिए ये करो या मरो की लड़ाई है. हार का मतलब होगा टूर्नामेंट से लगभग बाहर का रास्ता. ऐसे में दोनों टीमें जीत के लिए पूरी ताकत झोंक देंगी. 10 मैचों से 8 अंकों के साथ राजस्थान की टीम छठे नंबर पर है. 9 मैचों में से 6 हार के बाद हैदराबाद की टीम सातवें नंबर पर है. हैदराबाद के खाते में 6 अंक हैं.
दुबई के इसी मैदान पर दोनों टीमों की भिड़ंत 11 अक्टूबर को हुई थी. इस मैच में सनराइजर्स की टीम सिर्फ 158 रन बना सकी थी. जवाब में राजस्थान की आधी टीम सिर्फ 78 के स्कोर पर पेवेलियन लौट गई थी. ऐसे में मैच के इस मोड़ पर राहुल तेवतिया और रियान पराग ने राजस्थान को रोमांचक जीत दिला दी. इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 47 गेंदों पर 85 रनों की नाबाद साझेदारी की थी. आईए एक नजर डालते हैं ड्रीम 11 पर.
ड्रीम 11 (SRH Vs RR Dream 11 Team-Prediction)-
जोस बटलर, संजू सैमसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, जोफ्रा आर्चर, कार्तिक त्यागी, संदीप शर्मा, राशिद खान.
टीमें : राजस्थान रॉयल्स-
जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, एंड्रयू टाई, कार्तिक त्यागी, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, महिपाल लोमरोर, ओसाने थॉमस, रेयान पराग, यशस्वी जायसवाल अनुज रावत, आकाश सिंह, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण आरोन, टॉम कुरेन, रॉबिन उथप्पा, अनिरुद्ध जोशी, जोफ्रा आर्चर.
सनराइजर्स हैदराबाद-
डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, रिद्धिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, बी संदीप, संजय यादव, फैबियन एलन, पृथ्वी राज यरा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज़ नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टानलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी.