एजेंसी/ नई दिल्ली : इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान एलस्टेयर कुक इतिहास रचने से 36 रन दूर हैं. कुक आज क्रिकेट इतिहास में सबसे कम उम्र में 10 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं. फ़िलहाल ये रिकॉर्ड सचिन के नाम है. सचिन ने ये रिकॉर्ड अपने 32वें जन्मदिन से एकाध महीन पहले 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ कोलकाता में बनाया था. इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच आज से 3 टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है.ऐसे में कुक के पास आज अच्छा मौका है. 
कुक पिछले साल क्रिसमस पर 31 साल के हुए हैं. और अगर वो श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में 36 रन बना देते हैं तो ये कीर्तिमान अपने नाम कर लेंगे. एलस्टेयर कुक 10 हजार टेस्ट रन का आंकड़ा पार करने वाले इंग्लैंड के पहले और कुल 12वें खिलाड़ी बन जाएंगे.
कुक ने अब तक 126 टेस्ट मैचों में करीब 47 की औसत ने 9964 रन बनाए हैं. कप्तान के तौर पर भी कुक ने टीम को कई उपलब्धियां दिलाई हैं. इनकी कप्तानी के दौरान टीम ने 2 एशेज सीरीज जीती हैं.
इनिंग के लिहाज से सबसे तेज रन बनाने का रिकॉर्ड अभी लारा, सचिन औऱ संगाकारा के नाम है, जिन्होंने 195 पारियों में 10 हजार रन बनाए हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal