
आजकल लोग राशिफल से कहीं ज्यादा पंचांग देखकर यकीन करते हैं ऐसे में आज हम लेकर आए हैं आपके लिए आज का पंचांग. कहते हैं पंचांग से शुभ अशुभ समय का ज्ञान होता है और प्रतिदिन प्रातःकाल पंचांग पढ़ना चाहिए. यह सूर्य तथा चंद्रमा की गति की बताता है. इसी के साथ मुहूर्त का अपना विशेष महत्व है. प्रत्येक कार्य शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए और अभिजीत मुहूर्त किसी भी कार्य को आरम्भ करने के लिए बहुत से श्रेयष्कर है. कहा जाता है राहुकाल में कोई भी कार्य नही शुरू करें. चंद्रमा जिस राशि में स्थित हो उसका भी अपना एक महत्व है और उस ग्रह के बीज मंत्र का जप उस दिन अवश्य करना चाहिए.
आज का पंचांग-
माह-आषाढ़
पक्ष-शुक्ल
वार-सोमवार
तिथि- चतुर्दशी
नक्षत्र- रोहिणी 09:26 तक फिर मृगशिरा
करण-विष्टि 04:05 pm तक फिर शकुनि
सूर्य राशि-मिथुन, स्वामीग्रह-बुध
चंद्र राशि- वृष, स्वामी ग्रह-शुक्र 8:54 pm के बाद मिथुन,स्वामीग्रह-बुध
सूर्योदय-05:31 am
सूर्यास्त: 07:18 pm
शुभ मुहूर्त-अभिजीत मुहूर्त- 11:57 am से 12:52
अशुभ मुहूर्त-राहुकाल-प्रातः 07:30 से 09 बजे तक
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal