1. सेक्स को एक नया flavor देने के लिए :
काफ़ी महिलायें अपने regular boring सेक्स को दिलचस्प और यादगार बनाने के लिए भी संभोग के दौरान moan करना पसंद करती हैं ।
2. जब दर्द महसूस कर रही हो :
महिलाएँ अपने दर्द को जाहिर करने के लिए भी Moan करती हैं । जब सेक्स के दौरान पुरुष अचानक rough हो जाते हैं या वह anal सेक्स में दर्द महसूस कर रही हो या वह virgin हो और पहली बार शारीरिक संबंध बना रही हो , इन सारी परिस्थितियो में वो अपने दर्द के दौरान moaning कर सकती हैं ।
3. जब आपको बतलाना चाह रही हो की वो अच्छा महसूस कर रही है :
ज़्यादातर female अपने संभोग के आनंद के पलो के दौरान स्वाभाविक ही moan करने लगती हैं । जैसे आप जब भी तेज़ दौड़ते है तो वो स्वाभविक ही हाँफने लगते हैं ।
4. आपके सेक्स desire को बढ़ाने के लिए :
आजकल Stress बहुत ही सामान्य बात हो गई है । चाहे दिन हो या रात आप चाह कर भी इससे दूर नहीं रह पाते है , ऐसे में संभोग की इच्छा स्वतः ही कम हो जाती है । और कई बार stress आपको जल्दी ही मानसिक और शारीरिक रूप से भी थका देता हैं । इन सब के बीच यदि आपका bed partner आपको समझता है तो संभोग के दौरान ऐसी आवाज आपकों boost up या charge करने का काम करती है जिससे आप संभोग के पलो में सारी stress को भूल जाए और संभोग का सुख ले सके ।
5. उसने फ़िल्मों में देखा हो :
ब्लू फ़िल्मों में आपने भी देखा होगा जिसमें औरतें लगातार ज़ोर से moan करती रहती हैं, जब एक औरत ब्लू फ़िल्म देखती है तो समझती है कि उसका partner भी इसे पसंद करते है और वो भी बिस्तर पर उसकी moan सूनना चाहते है । वास्तव में वो सोचती है कि अगर वो foreplay या संभोग के समय moan नहीं करेंगी तो He will think that she is not a “Real Women” और वो उन actress की तरह अभी तक $exually active नहीं हो पाई है । सीधी तौर पर महिलाएँ ऐसा इसलिए करती है क्योंकि आपकों ऐसा पसंद है ।
6. जब वो चरम सुख (orgasm ) तक पहुँचने वाली हो :
हाल ही में किए गए शोध से पता चला है कि औरतें तब भी moan करती हैं जब उन्हें ऐसा प्रतीत हो रहा हो कि वो संभोग की चरम आनंद को प्राप्त करने वाली हैं ।
7. आपको प्रोत्साहित करना चाहती हो :
सेक्स के दौरान यदि औरतों को अच्छा महसूस हो रहा हो तो वो moaning को आपको वैसा ही लगातार करने के संकेत की तरह भी उपयोग कर सकती है । वो ऐसा तब तक कर सकती है जब तक की वो संभोग की चरम आनंद तक ना पहुँच जायें ।