अगर आपको रोजाना ऑफिस जाते वक्त टोल प्लाजा से गुजरना होता है, तो आप यहां पर लगने वाले समय को बचा सकते हैं. इसके लिए आप ‘फास्टैग’ डिवाइस ले सकते हैं. एसबीआई समेत कई बड़े बैंकों के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने भी ‘फास्टैग’ लाने की घोषणा की है. बैंक ने पूरे देश के सभी राजमार्गों पर टोल शुल्क देने को आसान बनाने के लिए पेटीएम फास्टैग को शुरू किया है।
क्या है पेटीएम फास्टैग
पेटीएम फास्टैग एक रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन तकनीक (आरएफआईडी) पर आधारित एक टैग है. इसे कई बार यूज किया जा सकता है. दरअसल फास्टैग एक डिवाइसनुमान सेंसर होता है, जिसे आपको अपनी कार के विंडस्क्रीन पर लगाना होता है. अगर आपकी कार पर यह टैग लगा होगा, तो आप टोल प्लाजा पर बिना रुके गुजर सकेंगे. यह टैग टोल प्लाजा पर लगे सेंसर से कनेक्ट होता है और अपने आप ही आपका टोल भर देता है.
चल रही कार कंपनियों से बात
मौजूदा समय में पेटीएम पेमेंट्स बैंक नए वाहन खरीदने वाले ग्राहकों के लिए पेटीएम फास्टैग उपलब्ध कराने की खातिर कार कपंनियों के साथ बात कर रहा है. इसके लिए कार डीलर्स के साथ भी बातचीत चल रही है. इसमें मारुति, हुंडई, टाटा, मर्सिडीज, रेनॉल्ट समेत अन्य कार कंपनियां शामिल हैं.
खरीद सकते हैं ऑनलाइन
पेटीएम के मुताबिक पुराने वाहनों के लिए पेटीएम ऐप पर फास्टैग को ऑनलाइन खरीद सकते हैं। पेटीएम फास्टैग का प्रयोग करने वाले ग्राहकों को प्रत्येक टोल लेनदेन में 7.5% का कैशबैक मिलेगा। बैंक इस वित्त वर्ष के अंत तक पेटीएम फास्टैग का प्रयोग करने वाले वाहनों की संख्या 10 लाख के पार पहुंचाने की उम्मीद करता है।
कतार में रुकने से दिलाएगा निजात
पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सीईओ रेणु सत्ती ने कहा, ” टोल प्लाजा में नकद भुगतान करने के दौरान आम लोगों का काफी समय बरबाद होता है. इसके अलावा लोगों को छुट्टे न होने की दिक्कत से भी दोचार होना पड़ता है. ऐसे में पेटीएम फास्टटैग उन्हें इस परेशानी से निजात दिला सकता है. इससे आम आदमी देश के किसी भी टोल प्लाजा पर कैलशलेस भुगतान कर सकेगा और किसी भी तरह की परेशानी भी नहीं होगी.”
पेटीएम पेमेंट्स बैंक क्या है
बता दें कि पिछले महीने ही वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक का औपचारिक लॉन्च किया. पेटीएम पेमेंट्स बैंक आप से फंड ट्रांसफर के लिए चार्ज नहीं लेता है. इसमें आपको किसी भी तरह का न्यूनतम बैलेंस बनाए रखने की दिक्कत से भी दोचार नहीं होना पड़ता है.