नई दिल्ली नोटबंदी के बाद आतंकियों द्वारा बैंक लूटे जा रहे हैं। गुरुवार को आतंकियों ने कश्मीर के पुलवामा में बैंक लूट लिया।
बैंक से आतंकियों ने 13 लाख रुपए लूट लिए जिसमें कि ज्यादातर नए नोट शामिल थे। अब इस लूट का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि चार आतंकी सेना की ड्रेस में बैंक में घुसे हैं और फायरिंग कर बैंक लूट रहे हैं।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को आतंकियों ने एक बैंक से 11 लाख रूपये लूट लिये। आतंकियों ने रत्नीपोरा स्थित ब्रांच को निशाना बनाया। अज्ञात बंदूरधारियों ने बैंक पर धावा बोलकर लूट की। नोट बैन के बाद से यह तीसरी बार है जब आंतकियों ने बैंक को निशाना बनाया ।
ऐसा माना जा रहा है कि देश में नोट बैन के बाद आतंकियों के फाइनैंशल नेटवर्क को भारी चोट पहुंची है। उनके पास परे पुराने 500-1000 के नोट बेकार हो गए इस वजह से आतंकी अपने मनसूबों को अंजाम देने के लिए नए नोटों की लूट करने के फिराक में हैं।
खबरों के अनुसार आतंकियों ने बैंक लूट के बाद फायरिंग भी की जिससे वहां के लोगों में दहशत फैल गई है। पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है फिलहाल किसी आतंकी को पकड़ा नहीं जा सका है।