नईदिल्ली: गुरुवार को देशवासियो को उस समय बड़ा झटका लगा तब जियो की सारी सर्विस बंद हो गईं।
बता दें कि अंबानी आज जियो को लेकर बड़ी घोषणा कर रहे थे तभी अचानक जियो का पूरा सर्वर ठप हो गया। देशभर में एक साथ जियो की सारी सर्विस बंद हो गईं।
मोबाइल उभोक्ताओं के नेटवर्क अचानक चली गई और नेटवर्क इमरजेंसी में चला गया। इससे पहले रिलायंस जिओ के MD मुकेश अंबानी पूरे 90 दिनों के बाद एक बार फिर लोगों के सामने आए।
उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन यूजर्स का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने जिओ को नए मुकाम पर पहुंचा दिया। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने एक रिपोर्ट जारी की थी जिसके मुताबिक उसके 50 मिलियन यानी 5 करोड़ यूजर्स हो चुके हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी गुरुवार को दोपहर डेढ़ बजे कर्मचारियों और स्टेक होल्डर्स को संबोधित कर रहे हैं।
क्या क्या कह रहे हैं मुकेश अंबानी पढ़ें-
-मौजूदा जियो ग्राहको को 31 मार्च 2017 तक जियो हैप्पी न्यू ऑफर मिलेगा।
-4 दिसंबर के बाद हर नए जियो ग्राहक को 31 मार्च 2017 तक फ्री डाटा, वायस कॉल सर्विस मिलेगी।
-लोगों ने जियो को जबरदस्त समर्थन दिया लेकिन प्रतिद्वंदी ऑपरेटरों ने नहीं।
-हम दूसरे ऑपरेटरों से एंटी कंपटीटिव बर्ताव का सामना कर रहे हैं, सहयोग नहीं मिला।
-प्रशासन ने दखल दिया है और इंटर कनेक्टिविटी देने को कहा है। मैं सरकार को धन्यवाद देता हूं।
-हर रोज जियो को 6 लाख नए ग्राहक
-जियो में भी मोबाइल पोर्टेबिलिटी होगी।
-जियो सबसे तेजी से बढ़ने वाली टेक्नोलॉजी कंपनी है। न सिर्फ भारत में बल्कि पूरे विश्व में।
-पहले तीन महीने में जियो फेसबुक, वाट्सएप और स्काइपे से भी ज्यादा बढ़ा है।
-जियो के 5 करोड़ उपभोक्ता हुए
-जियो पर भरोसे के लिए शुक्रिया
मुकेश अंबानी के संबोधन को आप इन चैनलों पर लाइव देख सकते हैं:
मुकेश अंबानी प्रोमोटेड रिलायंस जियो ने 50 करोड़ कस्टमर्स के आंकड़े को देश में 4जी सर्विस शुरू करने के बाद तीन महीने से भी कम वक्त में पार कर लिया है। देश में 4जी रिवॉल्यूशन करने वाली टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम ने लॉन्चिंग के बाद से हर मिनट औसतन 1000 ग्राहक अपने नेटवर्क से जोड़े हैं। इस तरह हर दिन करीब छह लाख नए ग्राहक जुड़े हैं। जियो की लॉन्चिंग 5 सितंबर को हुई थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal