बॉलीवुड में फिल्म हीरोपंती से एंट्री करने वाली एक्ट्रेस कृति सेनन आज अपना 27वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. कृति की हालिया रिलीज फिल्म राब्ता यूं तो बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई लेकिन उनका और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का रिश्ता जरूर खबरों में बना हुआ है. कृति से पहले सुशांत टीवी एक्ट्रेस अकिंता लोखंडे को डेट कर रहे थे और कहा जाता है कि बॉलीवुड में एंट्री करने के बाद सुशांत ने अकिंता से ब्रेकअप का लिया था.
आपको शायद ही ये पता हो कि कृति ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगू साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘नेनोक्काडाइन’ से की थी.
बॉलीवुड में कृति की शुरुआत शब्बीर खान की फिल्म हीरोपंती से हुई थी. इस फिल्म में कृति के साथ टाइगर श्राफ लीड रोल में थे.
फिल्म हिट हुई और कृति को इस फिल्म के लिए बेस्ट डेब्यू फीमेल का फिल्मफेयर, आइफा और बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवॉर्ड मिला था.
पिछले ही दिनों कृति और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म राब्ता रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं रही लेकिन उनका और सुशांत का रिलेशनशिप लगातार चर्चा में बना हुआ है.
सुशांत और कृति अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं. पिछले दिनों इनकी एक फोटो काफी वायरल हुई थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal