फेसबुक बैकअप करने के लिए ये करें

एजेंसी/ आजकल अब हम सब सोशल मीडिया के एडिक्ट हो चुके है| अब फेसबुक को ही ले लीजिए, इसमें बहुत सारे इंट्रेस्टिंग फीचर्स होते है| जो की बहुत इम्पोर्टेन्ट होते है लेकिन हमें इनके बारे में पता नही होता है| हम बात कर रहे है फेसबुक के उस फीचर्स की जिससे की आप फेसबुक अकाउंट का बैकअप ले सकते है| जिसमे फोटो,विडियो और चैट कन्वर्सेशन का भी बैकअप ले सकते है|

फेसबुक बैकअप करनेलेने के लिए ये करें fb backup

फेसबुक बैकअप करने के लिए स्टेप्स-

इसके लिए सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट के सेटिंग्स में जाए..इसके बाद जनरल टैब में निचे जाने पर निचे download a copy नजर आएगा| इसपर क्लिक करके आगे के इंस्ट्रक्शन को फॉलो करते जाए|  नेक्स्ट पेज पर start my archive का ऑप्शन आएगा|

उसपर क्लिक करते ही archive शुरू करने से पहले एक बार फिर फेसबुक पासवर्ड जानना चाहेगा..बस पासवर्ड डालते ही फेसबुक का सारा डेटा archive होना शुरू हो जाएगा|  जब भी आप फेसबुक अकाउंट डिलीट करना चाहे तो उससे पहले बैकअप बनाने में आप इस प्रोसेस कर use कर सकते है|

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com