नई दिल्ली. आईपीएल-10 के दूसरा मैच में जीत राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के हाथ में आई. टीम ने मुंबई इंडियन्स को 7 विकेट से हरा दिया. पुणे टीम की ओर से स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा नाबाद 84 रन बनाए. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए.
यह भी पढ़े: खेल-क्रिकेटर्स की सैलरी ‘दो कौड़ी की’, कोहली भी बोले- कम से कम 5 करोड़ तो दो…
उसके बाद जवाब में 185 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुणे की टीम ने अपने कप्तान और मैन ऑफ द मैच स्टीवन स्मिथ (54 गेंदों पर नाबाद 84) की धुआंधार पारी के दम पर एक गेंद शेष रहते 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया और 7 विकेट से जीत दर्ज की. टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और रहाणे के बीच दूसरे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी हुई.
रहाणे आखिरकार 60 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी का शिकार बनी. उन्हें नीतीश राणा ने बेहद खूबसूरती से लपका. अम्पायर के तीसरे अम्पायर की राय लेने के बाद यह फैसला गेंदबाज के पक्ष में दिया. इससे पहले रहाणे ने अपने 50 रन महज 27 गेंदों पर पूरे किए जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल थे.
मैच रोमांचक हो चला था और पुणे टीम के समर्थकों की जान सांसत में थी. आखिरी की तीन ओवरों में पुणे टीम को जीत के लिए 10 रन की दरकार थी लेकिन कप्तान स्टीव स्मिथ ने कीरोन पोलार्ड की चौथी और पांचवीं गेंद पर छक्के जड़ते हुए मैच का अंत कर दिया. स्मिथ 84 रन बनाकर नाबाद रहे. रोहित ताहिर की गेंद को पढ़ नहीं पाए और बोल्ड हो गए.