जाने आज के दिन जन्मे लोगों का भाग्यफल

अंक ज्योतिष अंकों के आधार पर मनुष्य के भविष्य का आंकलन करता है। जो कि इस बात पर निर्भर करता है की कौन से ग्रह पर किस अंक का क्या असर होता है। आपकी ज़िन्दगी को सही दिशा देने में नंबरों का अहम योगदान होता है। अंक ज्योतिष से भविष्य के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है।

इस मंदिर में उल्टा स्वास्तिक बनाने से बनते हैं सीधे काम

जाने आज के दिन जन्मे लोगों का भाग्यफलतो आइए जानते हैं कि वर्ष भर के हर महीने की 3  तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति के जीवन पर इस अंक का क्या प्रभाव पड़ता है।

3  तारीख को जन्म लेने वालों का भाग्यफल–

जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 3 तारीख को हुआ है, वे लोग अंक 3 के व्यक्ति माने जाते हैं। अंक 3 वाले लोग काफी महत्वकांक्षी होते हैं।

शिवरात्रि के दिन ऑफिस-दुकान में करें ये काम, हो जाएंगे मालामाल

 अंक तीन का ग्रह स्वामी गुरु अर्थात बृहस्पति है। ज्योतिष और न्यूमरोलॉजी के अनुसार इस अंक से संबंधित लोगों पर बृहस्पति विशेष रूप से प्रभावित करता है। यह लोग अधिक समय तक किसी के अधीन कार्य करना पसंद नहीं करते, ये उच्च आकांक्षाओं वाले होते हैं।

इनका लक्ष्य उन्नति करते जाना होता है, अधिक समय एक जगह रुककर यह कार्य नहीं कर सकते। इन्हें बुरी परिस्थितियों से लडऩा बहुत अच्छे से आता है।

 इस दिन जन्में लोगों के लिए ध्यान रखने योग्य कुछ ख़ास बातें–

  • इनके लिए मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार अधिक शुभ होते हैं।
  • हर माह की6, 9, 15, 18, 27 तारिखें इनके लिए विशेष रूप से लाभदायक हैं।
  • इन लोगों की अंक6 और अंक 9 वाले व्यक्तियों से काफी अच्छी मित्रता रहती है।
  • रंगों में इनके लिए बैंगनी, लाल, गुलाबी, नीला शुभ होते है।
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com