भांग की ठंडाई पी कर लें होली का मज़ा

ठंडाई के बिना मानों आपकी होली बिल्कुल अधूरी है. भांग की ठंडाई पी कर होली पर नाचने का मज़ा ही कुछ और होता है.अगर आप होली पर घर पर खुद ही भांग की ठंडाई बनाना चाहती हैं तो देर ना करें और पढ़ें हमारी बताई हुई रेसिपी को.

घर पर ऐसे बनाएं टेस्टी पनीर तवा मसाला….

भांग की ठंडाई पी कर लें होली का मज़ासामग्री- 

1 1/2 लीटर पानी, 1 1/2 कप चीनी,1 कप दूध, 1 चम्मच बादाम,1 चम्मच खरबूजे के बीज,1/2 चम्मच खसखस, 1/2 चम्मच सौंफ,1/2 चम्मच इलायची पावडर या 15 इलायची के दाने,1/2 चम्मच रोज वॉटर,1 चम्मच काली मिर्च के दाने,1/4 कप सूखी गुलाब की पंखुडियां 

घर में ले प्याज की कचोरियों का मज़ा

विधि- 

1-चीनी को पानी में भिगो कर किनारे रख दें. फिर सभी सूखी सामग्रियों को साफ कर के धो लें और 2 कप पानी में भिगो कर किनारे रख दें. 

2-इन भिगोई हुई सामग्रियों को 2 घंटे के लिये रखें. बाद में इन्हें बारीक पेस्ट में पीस लें. पेस्ट में बचा हुआ पानी मिक्स करें. 

3-अब एक मलमल का कपड़ा लें और उसमें इस सामग्री को भर दें, सामग्री को अच्छी तरह से निचोड़ कर एक बरतन में गिराएं. 

4-उसके बाद सामग्री में दुबारा थोड़ा सा पानी डाल कर और अच्छी तरह से दबाएं. अब बरतन में दूध, चीनी और गुलाबजल डालें. 

5-अगर इलायची पावडर का प्रयोग कर रही हैं तो उसे दूध के साथ ही मिक्स कर के डालें. ऊपर से गुलाब की पंखुडियां डाल कर फ्रिज में ठंड करने के बाद सर्व करें.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com