लखनऊ के सरोजनी नगर प्रशासन ने नया फैसला लिया है. या कहें अनोखा फैसला लिया है. प्रशासन उन लोगों के घरों की बिजली काट रहा है, जिनके घरों में शौचालय नहीं है. बीडीओ की ओर से जारी आदेश को स्वच्छता अभियान का हिस्सा माना जा सकता है. घरों पर कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़े: अगर करेंगे WHO के स्टैंडर्ड का पालन, तो 4 साल बढ़ जाएगी लोगों की “जिन्दगी”
Lucknow: Block Development Officer of Sarojini Nagar directs cutting electricity supply of houses without toilets in Bhadarsa village. pic.twitter.com/s27Orp56mu
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 12, 2017
ये भी पढ़े: #बड़ी खबर: पाकिस्तान ने किया जंग का ऐलान, जम्मू और पुंछ में हो रही भारी गोला-बारी से हालात बेकाबू
इस फैसले से प्रभावित भडारसा निवासियों का कहना है कि बिजली काटे जाने के बाद उन्हें काफी दिक्कतें हो रही हैं. यहां के लोगों ने कहा कि शौचालय बनाने के लिए उन्होंने बीडीओ से समय मांगा था लेकिन उन्हें समय दिए बिना बिजली काट दी.सरोजनी नगर के बीडीओ अजय प्रताप ने बताया कि बिजली फिर से चालू कर दी जाएगी लेकिन लोग प्रशासन के साथ सहयोग क्यों नहीं कर रहे हैं.