Oppo Enco Free 4 को चीन में गुरुवार को लॉन्च किया गया। ये कंपनी का लेटेस्ट ट्रूली वायरलेस स्टीरियो (TWS) हेडसेट है। इसमें इसमें 11mm वूफर और 6mm ट्वीटर के साथ कोएक्सियल डुअल ड्राइवर सेटअप दिया गया है। इस हेडसेट को लेकर दावा किया गया है ये ANC बंद होने पर 11 घंटे तक ऑडियो प्लेबैक देता है। वहीं इसमें डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP55 रेटिंग है।
Oppo Enco Free 4 को चीन में गुरुवार को लॉन्च किया गया। ये कंपनी का लेटेस्ट ट्रूली वायरलेस स्टीरियो (TWS) हेडसेट है। इसमें 11mm वूफर और 6mm ट्वीटर के साथ कोएक्सियल डुअल ड्राइवर सेटअप है। Enco Free 4 के बारे में दावा किया गया है कि ये एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) डिसेबल होने पर 11 घंटे तक ऑडियो प्लेबैक देता है और ANC चालू होने पर ये नंबर घटकर 5.5 घंटे रह जाती है। वायरलेस हेडसेट में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP55 रेटिंग है।
Oppo Enco Free 4 की कीमत, उपलब्धता
Oppo Enco Free 4 की कीमत CNY 400 (लगभग 4,700 रुपये) रखी गई है और ये हेडसेट वाटर ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। ग्राहक एक ऑप्शनल मॉडल भी चुन सकते हैं, जिसकी कीमत CNY 450 (लगभग 5,300 रुपये) है और ये स्टार सिल्वर (डायनाडियो एडिशन) कलर वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
कंपनी चीन में Oppo Enco Free 4 के लिए प्री-ऑर्डर एक्सेप्ट कर रही है और ये 16 अप्रैल को देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Oppo ने अभी तक भारत समेत दूसरे बाजारों में Enco Free 4 को पेश करने की योजना की घोषणा नहीं की है।
Oppo Enco Free 4 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
नए Oppo Enco Free 4 में 11 मिमी वूफर और 6 मिमी ट्वीटर है। कंपनी के मुताबिक, वायरलेस हेडसेट डुअल डिजिटल टू एनालॉग कन्वर्टर्स (DAC) से भी लैस है। स्टार सिल्वर वेरिएंट को Dynaudio द्वारा ट्यून किया गया है। आपको बता दें कि ओप्पो ने पिछले मॉडल जैसे कि Oppo Enco X2 के लिए डेनिश फर्म के साथ कोलैबोरेट किया था।
ओप्पो का कहना है कि Enco Free 4 55dB ANC तक का सपोर्ट ऑफर करता है और हर ईयरफोन तीन माइक्रोफोन से लैस है, जो कॉल के दौरान नॉइज को कम करने में मदद करता है। वायरलेस हेडसेट हाई-रेज ऑडियो और तीन कोडेक्स – SBC, AAC और LHDC 5.0 को सपोर्ट करता है। इसमें इंडिविजुअल ट्यूनिंग के साथ स्पैशियल ऑडियो भी है।
जब AAC कोडेक यूज में होता है, तो Oppo Enco Free 4 ANC ऑन और ऑफ होने पर क्रमशः 11 घंटे और 6 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकता है। हालांकि, LHDC कोडेक ऑन होने पर ये नंबर्स घटकर नौ घंटे और 5.5 घंटे के प्लेबैक पर आ जाते हैं। चार्जिंग केस को पूरा चार्ज होने में 1 घंटा और 20 मिनट लगते हैं, और बड्स को 50 मिनट के भीतर चार्ज किया जा सकता है।
Oppo Enco Free 4 ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी ऑफर करता है और कंपैटिबल डिवाइस से कनेक्ट होने पर एडिशनल AI फीचर्स के लिए सपोर्ट ऑफर करता है। वायरलेस हेडसेट में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP55 रेटिंग है और इसका मेजरमेंट 65.4×52.4×25.3 मिमी है और इसका वजन लगभग 49 ग्राम (केस) और 4.73 ग्राम (ईयरफोन) है।