Poco F7 Ultra को भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इसके लिए कंपनी के एक सीनियर ऑफिसर ने इसके लिए एक टीजर जारी किया है। इस फोन के इंडियन वेरिएंट के लिए माना जा रहा है कि इसमें ग्लोबल वेरिएंट जैसे ही फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। आपको बता दें कि Poco F7 Ultra को मार्च में Poco F7 Pro के साथ लॉन्च किया गया था।
Poco F7 Ultra जल्द ही भारत में उपलब्ध होगा। कंपनी के एक सीनियर ऑफिसर ने देश में अल्ट्रा वेरिएंट के आने की जानकारी दी है। भारतीय वेरिएंट में इसके ग्लोबल वेरिएंट के समान ही फीचर्स होने की उम्मीद है। Poco F7 Ultra को मार्च में Poco F7 Pro के साथ चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में पेश किया गया था, जिसके भारत में लॉन्च होने की संभावना कम से कम अभी तो नहीं है। हालांकि, हाल ही में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की वेबसाइट पर Poco F7 का एक कथित बेस मॉडल दिखाई दिया था, जो इसके भारत में जल्द ही लॉन्च होने का संकेत देता है।
Poco F7 Ultra होगा भारत में लॉन्च
Poco India के चीफ हिमांशु टंडन ने एक X पोस्ट में Poco F7 Ultra के भारत में लॉन्च की जानकारी दी। ‘नॉक नॉक!!’ कैप्शन के साथ उन्होंने Poco F7 Ultra हैंडसेट का इस्तेमाल करते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे हैंडसेट के प्रमोशनल बैनर के सामने खड़े हैं। तस्वीर पर लिखा है ‘अल्ट्राविज़न सब कुछ देखता है।’
गौरतलब है कि टंडन ने हाल ही में X पर अपने फॉलोअर्स से पूछा था कि क्या कंपनी को भारत में Poco F7 Pro या Poco F7 Ultra लाने पर विचार करना चाहिए। हाल ही में आए टीजर से पता चलता है कि Poco भारतीय बाजार में अल्ट्रा वर्जन लाने के लिए कमर कस रहा है।
Poco F7 Ultra के भारतीय वर्जन में अपने ग्लोबल वेरिएंट के समान ही फीचर्स होने की उम्मीद है, जो स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर, 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,300mAh की बैटरी और 6.67-इंच 120Hz WQHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। ये एंड्रॉइड 15-बेस्ड HyperOS 2 के साथ आता है और इसमें 32-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर और साथ ही टेलीफोटो कैमरा सहित 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिलता है।
अमेरिका में, Poco F7 Ultra की कीमत 12GB+256GB और 16GB+512GB वेरिएंट के लिए क्रमशः $599 (लगभग 51,000 रुपये) और $649 (लगभग 55,000 रुपये) रखी गई है। इसे ब्लैक और येलो कलर में पेश किया गया है। हैंडसेट में IP68 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग है और सिक्योरिटी के लिए इसमें अल्ट्रासॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।
अल्ट्रा मॉडल के साथ, हम Poco को भारत में बेस Poco F7 वेरिएंट भी पेश करते हुए देख सकते हैं। हैंडसेट को हाल ही में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की वेबसाइट पर मॉडल नंबर 25053PC47I के साथ देखा गया था, जो देश में इसके जल्द ही लॉन्च होने का संकेत देता है। मॉडल नंबर मई में लॉन्च होने का संकेत देता है। फोन में स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिपसेट, 1.5K डिस्प्ले और मेटल मिडिल फ्रेम के साथ ग्लास बॉडी मिलने की उम्मीद है। इसमें 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,550mAh की बैटरी हो सकती है।