सिंगर एड शीरन को एक दो साल की बच्ची टक्कर दे रही है। ‘शेप ऑफ यू’ सिंगर की हमशक्ल बच्ची सोशल मीडिया पर छाई हुई है। उसकी शक्ल एड शीरन से इतनी मिलती-जुलती है कि लोग कह रहे हैं कि वो ही असली शीरन हैं।
क्या कायली से जलती हैं कार्दशियन सिस्टर्स
पहली बार पॉल वॉकर के बिना देखेंगे दर्शक फास्ट एंड द फ्यूरियस की नयी फिल्म
जो ने आगे कहा, ‘मेरी बहन ने इस्ला की तस्वीर ऑनलाइन डाली और देखते ही देखते लोगों के खूब सारे कमेंट आने लगे।’
दो साल की इस्ला की शक्ल हूबहू एड शीरन से मिलती है। उसके नाक-नक्श बिलकुल शीरन जैसे हैं।