कैबिनेट मंत्री पंजाब हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने गत शाम जंडियाला गुरु में बस स्टैंड पर अप्रत्याशित रूप से जांच की और सरकार द्वारा तैनात पंजाब रोडवेज इंस्पैक्टर राजिंदर सिंह अनुपस्थित पाए गए तो उन्हें लापरवाही के आरोप के तहत निलंबित कर दिया गया।
पंजाब रोडवेज अमृतसर-1 के महाप्रबंधक द्वारा जारी किए गए निलंबन आदेशों के अनुसार, राजिंदर सिंह नंबर कंपनी: 462 पंजाब रोडवेज अमृतसर 1 जिनकी ड्यूटी जी.टी. रोड जंडियाला गुरु में लगाई गई थी और वह मौके से अनुपस्थित पाए गए। उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई और उन्हें पंजाब सिविल सेवा (दंड और अपील) अधिनियम, 1970 के नियम 4 (1) के तहत तुरंत सेवा से निलंबित कर दिया गया।
कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. जब पंजाब रोडवेज के जंडियाला गुरु जी.टी. रोड पर पहुंचे तो वहां बड़ी संख्या में यात्री खड़े होकर परेशान हो रहे थे और उन्होंने यात्रियों की परेशानी सुनीं और खुद ही बसें रुकवाकर यात्रियों को बैठाया। उन्होंने रोडवेज अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि जंडियाला गुरु बस स्टैंड से कोई भी बस यात्रियों को लिए बिना न जाए या मनमाने ढंग से अपना रूट न बदलें ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर एस.एस. बोर्ड सदस्य नरेश पाठक, जगरूप सिंह रूबी, सुनैना रंधावा आदि उपस्थित थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal