वक्फ संशोधन विधेयक से सरकारी जमीन की लूट, अवैध कब्जों पर लगेगी रोक: सीएम योगी!

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संसद द्वारा पारित वक्फ बोर्ड (संशोधन) विधेयक से देश में सरकारी जमीन पर लूट और अवैध कब्जे पर रोक लगेगी, जिसका उपयोग अब जनकल्याण के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘हाल ही में संसद में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पारित हुआ है, जिससे वक्फ के नाम पर जमीन पर लूट और अवैध कब्जे पर रोक लगेगी। सार्वजनिक उद्देश्यों के लिए निर्धारित जमीन पर कोई भी कब्जा नहीं कर सकेगा। सरकारी संपत्ति का उपयोग अब जैसे स्कूल, अस्पताल, कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, बैराज और आवास परियोजनाओं से जन कल्याण के लिए किया जाएगा।

‘लाखों एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया’
सीएम योगी ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने यह भी बताया कि उप्र में वक्फ बोर्ड के नाम पर लाखों एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया था, जिससे गरीबों का समुचित कल्याण नहीं हो पा रहा था।

उन्होंने कहा, हालांकि, नए कानून से अब इस तरह के शोषण पर अंकुश लगेगा। वासंतिक नवरात्र के दौरान आज अष्टमी के अवसर पर मुख्यमंत्री ने मां बनैलिया देवी को नमन किया और नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में रोहिन नदी बैराज का उद्घाटन करने लिए अपने आप को सौभाग्यशील बताया। उन्होंने कहा, ‘‘इस बैराज से 16,000 किसानों को लाभ होगा और 5,400 हेक्टेयर से अधिक भूमि की सिंचाई होगी।”

‘यूपी देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है’
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि इस बैराज का नाम मां बनैलिया देवी के नाम पर रखा जाएगा। नेपाल से गोरखपुर तक बहने वाली रोहिन नदी का पानी मीठा है और यह कई वर्षों तक किसानों के काम आएगा। इस बैराज की मांग 25 वर्षों से थी, लेकिन पिछली सरकारें निजी लाभ और भूमि लूट में व्यस्त थीं।

उन्होंने कहा, ‘‘अब यह बैराज सिंचाई और बाढ़ सुरक्षा के लिए पानी उपलब्ध कराएगा, साथ ही जल निकायों, पर्यटन, नौकायन और रेस्तरां के विकास के माध्यम से रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा। उन्होंने पिछले आठ वर्षों में उप्र की महत्वपूर्ण प्रगति पर कहा, ‘‘वर्ष 2017 में यूपी देश की सातवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थी, लेकिन आज यह दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com