लॉस एंजेलिस: सोशलाइट पेरिस हिल्टन फिलहाल टीवी शो ‘द लेफ्टलवर्स’ के अभिनेता क्रिस जिल्का के साथ रूमानी पलों को खुलकर बिता रही हैं। हाल ही में एक कार्यक्रम में वह अपने प्रेमी के साथ नजर आईं। पेरिस ने लिपलॉक किया।
हैरी पॉटर ने गुपचुप कर ली सगाई, जानिए लड़की के बारे मेंवेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के मुताबिक, दोनों यहां एक कार्यक्रम में एक-दूसरे को चूमते नजर आए।
हिल्टन ने सेमी-शीयर लो-कट वाला रिवीलिंग गाउन पहन रखा था, उन्होंने गले में हीरे का एक हार भी पहना हुआ था। वह बेहद दिलकश लग रही थीं। वहीं जिल्का ने काले रंग की टी-शर्ट, पैंट और जूते पहन रखे थे।
अलग अलग देश में होती है शादी की अलग अलग तरह की वेशभूषायें, देखिये फोटोजपिछले कुछ हफ्तों से यह जोड़ी एक-दूसरे के साथ काफी वक्त बिता रही है।
हाल ही में दोनों मैक्सिको से छुट्टियां बिता कर लौटे हैं। पेरिस ने छुट्टियों की कुछ तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर साझा की।
कुछ तस्वीरों में दोनों नीले समुद्र के किनारे डेक पर एक-दूसरे का आलिंगन करते नजर आ रहे हैं।
इस एक्टर ने सलमान, अक्षय को पीछे छोडा एक फिल्म के लिए ली 1000 करोड़ रुपए फीसहिल्टन ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “सबसे खूबसूरत दृश्य को मैं आपके साथ साझा कर रही हूं।”