प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इजराइल यात्रा का आज दूसरा दिन है. अपनी तीन दिवसीय इस्राइल यात्रा के दूसरे दिन आज पीएम मोदी अपने इजराइली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय चर्चा करेंगे.
दोनों पक्षों की ओर से इनोवेशन, विकास, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा अंतरिक्ष के क्षेत्र में कई समझौतों पर हस्ताक्षर किये जाने की संभावना है. जल एवं कृषि क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के अलावा भारत और इस्राइल लोगों के बीच आपसी संपर्क, हवाई संपर्क और निवेश में मजबूती के तरीकों पर भी चर्चा करेंगे.
इस यात्रा के दौरान यूपी सरकार की ओर से भी चार करोड़ डॉलर की लागत से औद्योगिक अनुसंधान एवं विकास की स्थापना के अलावा गंगा नदी के एक हिस्से की सफाई के लिये एक समझौते पर हस्ताक्षर किये जाने की संभावना है.
केंद्र सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान दुकानदारों को भरना होगा GST का डिफरेंस…
पीएम मोदी आज इजराइल के राष्ट्रपति रूवन रिवलिन और विपक्ष के नेता आईजैक हरजोग से भी मुलाकात करेंगे. मोदी सामुदायिक स्वागत समारोह में भी शामिल होंगे और लोगों को संबोधित करेंगे. इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू अधिकतर कार्यक्रमों में मोदी के साथ होंगे. मोदी 26/11 मुंबई आतंकी हमले में जीवित बचे होल्त्जबर्ग मोशे से भी मुलाकात करेंगे, जिन्हें उनकी भारतीय आया सांड्रा सैमुएल ने बचाया था.
मोदी का भारतीय समयानुसार आज का कार्यक्रम-
- दोपहर 1 बजे पीएम मोदी की इस्राइल के राष्ट्रपति रूवन रिवलिन से मुलाकात होगी
- दोपहर 2 बजे मोदी और इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की मुलाकात होगी
- दोपहर 2.30 से शाम 4 बजे के बीच मोदी लंच करेंगे
- शाम 4 बजे किंग डेविड होटल में दोनों देशों के बीच हुए समझौतों का आदान प्रदान होगा और प्रेस स्टेटमेंट होगा
- शाम 7 बजे किंग डेविड होटल में पीएम मोदी और विपक्ष के नेता आईजैक हरजोग की मुलाकात होगी
- शाम 7.30 बजे किंग डेविड होटल में मोदी भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे
- वह रात 8 बजे इज़राइल संग्रहालय (कोचीन सिनागोग) जाएंगे यहां मोदी के साथ नेतन्याहू रहेंगे
- मोदी रात 9.45 से 11.30 बजे के बीच तेल अवीव कन्वेंशन सेंटर में सामुदायिक स्वागत समारोह में भी शामिल होंगे
- वह यहां यहूदी समुदाय के नेताओं के साथ बैठक करेंगे
- गुजरात राज्य से भारतीय हीरा व्यापारियों के साथ बैठक करेंगे
- मोदी 26/11 मुंबई आतंकी हमले में जीवित बचे होल्त्जबर्ग मोशे से भी मुलाकात करेंगे, जिन्हें उनकी भारतीय आया सांड्रा सैमुएल ने बचाया था
- इसके बाद पवेलियन-2 में इज़राइल में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे