सौर ऊर्जा से एमडी दक्षिणांचल समेत बिजली विभाग के 391 दफ्तर रोशन होंगे। इसके लिए कवायद शुरू हो गई है।
दक्षिाणंचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) के मुख्यालय समेत बिजली विभाग के 391 दफ्तर सौर ऊर्जा से रोशन होंगे। एमडी दक्षिणांचल नितीश कुमार के निर्देश पर मुख्यालय में ही नौ जगह सोलर पैनल लगाकर इसकी शुरुआत कर दी गई है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जरूरत के अनुसार नए पैनल लगाने के साथ पुराने या खराब होने की वजह से बंद चल रहे सोलर प्लांटों को भी दुरुस्त कराकर शुरू कराया जाएगा।
एमडी दक्षिणांचल नितीश कुमार ने बताया कि मुख्यालय में हर दिन करीब 900 यूनिट बिजली की बचत हो रही है। इसी को देखते हुए अब आगरा, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, मथुरा, कासगंज, हाथरस, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, कानपुर, कानपुर देहात, झांसी, जालौन, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर और महोबा में स्थित 391 कार्यालयों में जल्द सोलर पैनल स्थापित कर दिए जाएंगे। एमडी ने बताया कि कुछ कार्यालयों में पहले सोलर पैनल लगाए गए थे, लेकिन गारंटी पीरियड खत्म होने की वजह से खराब होने के बाद से बंद थे। ऐसे सोलर प्लांटों को भी चिह्नित कर रिपेयर कराकर उन्हें फिर से शुरू कराया जा रहा है।
लोगों को भी किया जा रहा प्रेरित
एमडी ने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रही है। इसी के तहत विभाग पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के जरिये लोगों को घरों पर सौर प्लांट लगाकर बिजली बचाने और बची बिजली के जरिये पैसे कमाने के लिए प्रेरित कर रहा है। पिछले छह महीने में करीब 17 हजार घरों में इस योजना के तहत प्लांट लगवाए जा चुके हैं। आगे भी लोगों को अभियान चलाकर सोलर प्लांट लगवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal