उत्तराखंड: डीएम व विधायक ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण

डीएम प्रशांत आर्य और पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने गैच्वांण, दड़गांव और आरकोट बंगाण के आपदा प्रभावित गांवों का स्थलीय निरीक्षण कर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया। साथ ही आपदा प्रभावित लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। वहीं ग्रामीणों की ओर से क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग को सुचारू कराने और गांव के ऊपर हो रहे भू-धंसाव के सुरक्षात्मक कार्य करवाने की मांग की। इसके साथ ही डीएम और विधायक ने आरकोट बंगाण में आपदा से प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया।

जिलाधिकारी ने आपदा से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को दुरुस्त करने के साथ ही विद्युत आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए। वहीं सेब और फसलों की क्षति के आंकलन के निर्देश उद्यान एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही बरनाली मोटर मार्ग पर हुए भारी भूस्खलन से गांव को उत्तपन्न खतरे को देखते हुए भू-वैज्ञानिक सर्वे कराने के साथ ही तत्काल स्थायी सुरक्षात्मक कार्य कराने के निर्देश ईई पीएमजीएसवाई को दिए। इस मौके पर एसडीएम मुकेश रमोला, सीएचओ डॉ. रजनीश सिंह, ब्लाक प्रमुख रणदेव राणा, प्रेम सिंह चौहान, ईश्वन पंवार, डॉ. राजेंद्र राणा, संजय रावत आदि मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com