आंखों में लगाने के अलावा काजल के ये भी है मेकअप ट्रिक

आंखों में लगाने के अलावा काजल के ये भी है मेकअप ट्रिक

काजल सिर्फ आंखों की खूबसूरती नहीं बढ़ाता है बल्कि ये चेहरे की खूबसूरती को भी बढ़ाता है. आंखें अट्रैक्शन का सेंटर होती है. आंखों को बादामी लुक देने के लिए काजल लगाया जाता हैआंखों में लगाने के अलावा काजल के ये भी है मेकअप ट्रिक

मगर एक काजल को आप तरह-तरह से इस्तेमाल कर पर्सनैलिटी की कमी को आप दूर कर सकते है. बिंदी भारतीय महिला की पहचान होती है, इसे साड़ी या सलवार कमीज के साथ वियर किया जाता है. यदि आप के पास उक्त समय पर बिंदी न हो तब आप काजल से माथे पर बिंदी बना सकती है. इससे आपका इंडियन लुक पूरा हो जाएगा. कई बार आइब्रो बेशेप सी होती है, इसलिए आइब्रो को काजल की मदद से सही शेप दे सकते है.

नशा करने वाले इन उपायों को आजमा कर छुड़ा सकते है आदत

कई बार ऐसा भी होता है कि बाल झड़ने के कारण हेयर लाइन असमान होती है, इस कारण फेस का लुक अच्छा नहीं आता है. काजल को हल्के से हेयरलाइन पर लगा कर आप हेयरलाइन को समान कर सकती है. यदि आपको बाल्ड पैच है तो इसे छुपाने के लिए भी काजल का इस्तेमाल किया जा सकता है.

आंखों पर लाइनर लगाने के लिए काजल से आईलाइनर लगा सकती है, इससे आंखों को एक अलग तरह का लुक मिलेगा.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com