इस साल मार्च में हीरो स्प्लेंडर ने होंडा एक्टिवा को पिछे छोड़ कर अपनी जबरदस्त वापसी की है। इस साल हीरो स्पलेंडर दो-पहिया वाहनों की बिक्री में सबसे आगे रहा है। चालू वित्तिय वर्ष की तीसरे माह में हीरो मोटो कार्प ने 5,91,017 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की थी जबकि होंडा एक्टिवा 5,69,972 की बिक्री कर दूसरे नम्बर पर रहा। नोटबंदी के कारण हीरो स्प्लेंडर और होंडा एक्टिवा की बिक्री में 9.4 प्रतिशत और 4.3 प्रतिशत की गिरावट आई थी।
एलजी का ये फोन कभी नहीं होगा गर्म, धूल और पानी भी बेअसर!
 नोटबंदी को देखते हुए मोटोकार्प के मार्केटिंग सेल्स के हेड अशोक भसिन ने कहा कि लोगो के पास कम कैश होने की वजह से बाजार में प्रोडक्ट की मांग पर काफी असर पड़ा। हालांकि हीरो ने राष्ट्रीय स्तर पर पीओएस मशीन के माध्यम से कैशलेश इकोनमी को बड़ावा देने का कार्य किया। हमने अपने फुटकर बिक्री में भी ग्राहको और समय के अनुकुल बिक्री की प्रभावी पहल की।
नोटबंदी को देखते हुए मोटोकार्प के मार्केटिंग सेल्स के हेड अशोक भसिन ने कहा कि लोगो के पास कम कैश होने की वजह से बाजार में प्रोडक्ट की मांग पर काफी असर पड़ा। हालांकि हीरो ने राष्ट्रीय स्तर पर पीओएस मशीन के माध्यम से कैशलेश इकोनमी को बड़ावा देने का कार्य किया। हमने अपने फुटकर बिक्री में भी ग्राहको और समय के अनुकुल बिक्री की प्रभावी पहल की।
स्मार्टफोन बाजार से ब्लैकबेरी का सफाया, एंड्रायड के साथ वापसी नहीं रही कारगरः रिपोर्ट
लेकिन अब नोटबंदी की समस्या का प्रभाव कम होते ही हीरो ने अपनी बिक्री में फिर से रफ्तार पकड़ ली। कंपनी का दावा है कि अब हीरो देश भर के ग्राहकों के बीच एक मजबूत ब्रांड के तौर पर उपलब्ध है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
